चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रचिन रविंद्र के शतक से न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत (Image Source: Google)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/9 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में ही हासिल कर लिया, और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के हीरो रहे रचिन रविंद्र, जिन्होंने शानदार शतक (112 रन) जमाया और टॉम लैथम (55 रन) के साथ मिलकर टीम को जीत की ओर ले गए।
बांग्लादेश की धीमी लेकिन ठोस शुरुआत
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तंजिद हसन और शांतो की जोड़ी ने 7 ओवरों में 33 रन जोड़े। तंजिद ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने 9वें ओवर में उन्हें 24 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।