Champions Trophy 2025 Semi Finals Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (2 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने लगातार तीन जीत के साथ लीग स्टेज को खत्म किया है।
इस जीत के साथ ही मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल भी पक्का हो गया है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। दोनों ही मुकाबले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।
गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे। जिसमें श्रेयस अय्यर ने 79 रन, हार्दिक पांड्या ने 45 रन और अक्षर पटेल ने 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।