भारत-पाक के बीच क्रिकेट श्रृंखला का रास्ता खुला
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला का रास्ता खुल गाया है । दोनों पड़ोसी देश के बीच दिसंबर में क्रिकेट श्रृंखला ज खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयान खान ने बीसीसीआई प्रमुख जगमोहन डालमिया
नई दिल्ली, 10 मई (CRICKETNMORE.)। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला का रास्ता खुल गाया है । दोनों पड़ोसी देश के बीच दिसंबर में क्रिकेट श्रृंखला ज खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयान खान ने बीसीसीआई प्रमुख जगमोहन डालमिया से मुलाकात के बाद रविवार को प्रेसवार्ता में कहा कि दोनों देश आठ वर्ष में पांच सीरीज खेलेंगे। डालमिया ने कहा कि इसके लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है।
ये तो जरूर जाने⇒ कब हो सकता है भारत और पाक के बीच क्रिकेट सीरीज
Trending
शहरयार खान ने कहा, 'दोनों देशों के बीच दिसंबर में होने वाली श्रृंखला में तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और दो टी-ट्वटी मैच खेले जाएंगे। यूएई सीरीज कराने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली क्रिकेट श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है। आईसीसी भी इस फैसले का स्वागत करेगी ।
पाकिस्तान में सुरक्षा को बेहतर बताते हुए शहरयार ने कहा, 'पाकिस्तान में सुरक्षा के हालात पहले से बेहतर हैं। सीरीज को लेकर बात बढ़ाने की जरूरत है। इससे पहले रविवार को बीसीसीआई और पीसीबी के प्रमुखों के बीच बैठक हुई। दोनों देशों के बीच 2014 में जिस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे ये सीरीज उसका हिस्सा है। शहरयार अब इस समझौते को पूरा करना चाहते हैं।
वहीं दूसरी ओर भाजपां सांसद और पूर्व क्रिकेटर क्रीति आजाद ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की बात की जा रही है पाक क्रिकेट बोर्ड की ओर से और वहां लखवी को खुलेआम जमानत दी जा रही है । उन्होंने प्रश्न उठाया कि क्या वहां बदला है। जबतक वहां की सरकार आतंकवाद पर पूर्ण नियंत्रण नहीं करती तबतक भारत-पांक श्रृंखला करना मुनासिब नहीं।