Chandika Hathurusingha (Twitter)
ढाका, 25 जुलाई | तकरीबन दो साल पहले मुख्य कोच का पद छोड़ गए चंडिका हाथुरुसिंघा एक बार फिर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर लौट सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि हाथुरुसिंघा राष्ट्रीय टीम के कोच पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।
कुछ दिनों बाद बांग्लादेश और श्रीलंका वनडे सीरीज खेलेंगी और हाथुरुसिंघा श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच है। इस सीरीज के बाद बीसीबी उनसे बात करेगी।
विश्व कप-2019 के बाद बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह पद खाली है। श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज के दौरान खालीद महमूद टीम के अंतरिम कोच होंगे।