IPL 2020: मयंक अग्रवाल से केएल राहुल ने छीनी ऑरेंज कैप, चहल के पास पहुंची पर्पल कैप
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपनी ही टीम के मयंक अग्रवाल से ऑरेंज कैप हथिया ली है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली। राहुल ने रविवर को चेन्नई
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपनी ही टीम के मयंक अग्रवाल से ऑरेंज कैप हथिया ली है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली। राहुल ने रविवर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल गए मैच में 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल मयंक से यह कैप छीनी। राहुल के पांच मैचो में 302 रन है। उन्होंने अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं।
राहुल के पीछे चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस हैं। डु प्लेसिस के नाम पांच मैचों में 282 रन हैं। रविवार को डु प्लेसिस ने नाबाद 87 रन बनाए थे और शेन वाटसन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रनों की रिकार्ड साझेदारी कर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी।
Trending
गेंदबाजों की सूची में चहल सबसे आगे हैं। उनके चार मैचों में आठ विकेट हैं। चहल के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो राबादा, मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बाउल्ट है। इन दोनों ने भी आठ-आठ विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत के कारण चहल आगे हैं।
ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है।