IPL 2019: चेन्नई के बल्लेबाज नहीं कर पाए कमाल, मुंबई को दिया 132 रनों का लक्ष्य
चेन्नई, 7 मई (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट पर 131 रनों का...
चेन्नई, 7 मई (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट पर 131 रनों का स्कोर बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और टीम ने छह ओवरों तक 32 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। इन तीन विकेटों में फाफ डु प्लेसिस (6), शेन वाटसन (10) और सुरेश रैना (5) के विकेट शमिल हैं।
Trending
मौजूदा विजेता चेन्नई को चौथा झटका 65 के स्कोर पर इस सीजन में अपना मात्र दूसरा मैच खेल रहे मुरली विजय (26) के रूप में लगा। विजय ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए।
विजय के आउट होने के बाद अंबाती रायडू (नाबाद 42) और कप्तान महेंद्र सिंह (नाबाद 37) ने पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की अविजित साझेदारी कर चेन्नई को 131 के स्कोर तक पहुंचाया।