CSK Against KXIP (CSK Against KXIP)
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
चेन्नई के लिए रितुराज गायकवाड ने 49 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 62 रन बनाए। उनके अलावा फॉफ डु प्लेसिस ने 48 और अंबाती रायडु ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।
पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन को एकमात्र सफल मिली।