14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सुरेश रैना के अर्धशतक और इमरान ताहिर (4/27) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने ईडन गार्डन्स मे खेले गए आईपीएल 2019 के 29वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को विकेट से हरा जिया। 8 मैचों में ये चेन्नई की सातवीं जीत और 14 पॉइंट्स के साथ के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। कोलकाता से मिले 162 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन एक बार फिर फ्लॉप हुए। 29 रन के स्कोर पर वॉटसन (6 रन) के रूप में चेन्नई को पहला झटका लगा। वहीं अंबाती रायडू भी सिर्फ 5 रन ही बना पाए। फाफ डु प्लेसिस (24 रन) और केदार जाधव (20) ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। इसके बाद कप्तान एमएस धोनी ने 16 रन का योगदान दिया। बल्ले से चेन्नई की जीत के हीरो रहे सुरेश रैना ने 42 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 16 गेंदों में 5 चौकों मदद से नाबाद 29 रन की तेजतर्रार पारी खेली।