Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019: चेन्नई ने रोमांचक मैच में केकेआर को 5 विकेट से रौंदा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)।  सुरेश रैना के अर्धशतक और इमरान ताहिर (4/27) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने ईडन गार्डन्स मे खेले गए आईपीएल 2019 के 29वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को विकेट से हरा...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 14, 2019 • 19:41 PM
Chennai Super Kings
Chennai Super Kings (© BCCI)
Advertisement

14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)।  सुरेश रैना के अर्धशतक और इमरान ताहिर (4/27) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने ईडन गार्डन्स मे खेले गए आईपीएल 2019 के 29वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को विकेट से हरा जिया। 8 मैचों में ये चेन्नई की सातवीं जीत और 14 पॉइंट्स के साथ के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। कोलकाता से मिले 162 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

Trending


जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन एक बार फिर फ्लॉप हुए। 29 रन के स्कोर पर वॉटसन (6 रन) के रूप में चेन्नई को पहला झटका लगा। वहीं अंबाती रायडू भी सिर्फ 5 रन ही बना पाए। फाफ डु प्लेसिस (24 रन) और केदार जाधव (20) ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। इसके बाद कप्तान एमएस धोनी ने 16 रन का योगदान दिया। बल्ले से चेन्नई की जीत के हीरो रहे सुरेश रैना ने 42 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 16 गेंदों में 5 चौकों मदद से नाबाद 29 रन की तेजतर्रार पारी खेली। 

कोलकाता के लिए पीयूष चावला और सुनील नारायण ने 2-2 वहीं हैरी गर्नी ने 1 विकेट हासिल किया। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने क्रिस लिन के तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। लिन ने 51 गेंदों पर सात चौके और छह छक्कों की मदद से शानदार 82 रन बनाए। उनके अलावा कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। 

चेन्नई के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे इमरान ताहिर,जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 और मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट लिया। जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement