चेन्नई सुपर किंग्स को सोमवार (19 अक्टूबर) को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद चेन्नई का प्लेऑफ में जाने का सपना लगभग खत्म होता हुआ दिख रहा है लेकीन शायद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को ऐसा नहीं लगता।
इरफान पठान ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में एकमात्र ऐसी टीम है जो पॉइंट्स टेबल में इतने नीचे होने के बावजूद वापसी कर सकती है।
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, "अगर कोई सातवें और 8वें स्थान से फिर से वापसी कर सकता है तो चेन्नई सुपर किंग्स वो टीम है। चेन्नई को पता है कि खिलाड़ियों को कैसे चलाते है और वो उन्हें बहुत ही सहज तरिके से इस्तेमाल करते है। मैं 2015 में इस टीम का हिस्सा था। इस फ्रेंचाइज़ी को 21-21 सालों से पता है कि टीम कैसे चलाई जाती है। चेन्नई लीग में भी वो अपनी टीम को ऐसे ही चलाते है। सब खिलाड़ियों पर निर्भर होता है। आप जाए और प्रदर्शन करे और आप अच्छी स्तिथि में आ सकते है।"