Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: वानखेड़े में आया रविंद्र जडेजा का तूफान, चेन्नई ने आरसीबी के सामनें रखा 192 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल-14 के अपने पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई की टीम ने...

IANS News
By IANS News April 25, 2021 • 17:37 PM
Advertisement

इसके बाद प्लेसिस और सुरेश रैना (24) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। रैना 18 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाने के बाद 111 के कुल योग पर आउट हुए। उनके विकेट पर रहते ही प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वह पचासा लगाने के बाद खुलकर खेल पाते, उससे पहले ही हर्षल पटेल ने उन्हें डेनियर क्रिस्टीयन के हाथों कैच करा दिया।

प्लेसिस ने 41 गेंदों पर चौर चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उनका विकेट भी 111 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद अंबाती रायडू (14) और रवींद्र जडेजा (---) ने चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े।

Trending


अंबाती 142 के कुल योग पर पटेल का शिकार बने। इसके बाद हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। यह ओवर चेन्न्ई के लिए समीकरण बदलने वाला रहा और इसी के बूते वह मजबूती से सामने आने में सफल रहा।

बेंगलोर की ओर से पटेल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है। बेंगलोर ने जहां अब तक खेले गए चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ तालिका में पहल स्थान हासिल कर रखा है वहीं सुपर किंग्स तीन जीत और एक हार से छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं।
 



Cricket Scorecard

Advertisement