IPL 2020: UAE में चल रहे आईपीएल 2020 के बीच, अब यह खबर सामने आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने न केवल सुरेश रैना और हरभजन के नामों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है, बल्कि दोनों खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट करने की प्रकिया भी शुरू कर दी है।
सुरेश रैना और हरभजन सिंह आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि शुरुआत में सुरेश रैना टीम के साथ दुबई गए थे लेकिन सीएसके कैंप से 13 लोगों के कोरोना के चपेट में आ जाने के बाद अपने परिवार की सेहत की चिंता और कुछ पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल छोड़कर दुबई से दिल्ली लौटने का फैसला किया था।
सुरेश रैना को इस सीजन में खेलने के लिए 11 करोड़ रुपये और हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये मिलने वाले थे। लेकिन दोनों को फिलहाल इस सीजन में फ्रेंचाइजी की ओर से कॉन्ट्रैक्ट मनी नहीं दी जा रही है। सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जबकि हरभजन सिंह को 2018 ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा अगर इन दोनों खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया जाता है तो इनके अगले साल आईपीएल में खेलने की संभावना भी काफी कम हो सकती है।