Chennai Super Kings likely XI vs Mumbai Indians ()
7 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। दो साल के बैन के बाद लौटी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2018 का पहला मैच खेलने वानखेड़े के मैदान पर उतरेगी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने आठ आईपीएल खेले और टीम आठों बार प्लेऑफ में पहुंची। पिछले दो साल से यह टीम नहीं थी।
ऐसे में धोनी के सामने अपनी टीम को एकजुट कर वही प्रदर्शन करवाने की चुनौती है जिसके लिए चेन्नई जानी जाती है। टीम की बल्लेबाजी आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेशा रैना के जिम्मे है। रैना ने अपने बल्ले से कई बार चेन्नई को जीत दिलाई है।
टीम इंडिया के इन 5 क्रिकेटरों की वाइफ हैं बला सी खूबसूरत, देखें PHOTOS