VIRAL वीडियो से उठे सवाल,ट्रेनिंग कैंप नहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दुबई में हुए कोरोना संक्रमित,देखें सबूत
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ सहित टीम के 13 सदस्यों को कोरोना हो गया। इसके अलावा टीम के प्रमुख खिलाड़ी सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ सहित टीम के 13 सदस्यों को कोरोना हो गया। इसके अलावा टीम के प्रमुख खिलाड़ी सुरेश रैना ने निजी कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।
खबरों के अनुसार बीसीसीआई का मानना है कि दुबई उड़ान भरने से पहले चेन्नई में आयोजित 5 दिन के ट्रेनिंग कैंप के दौरान कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हुआ था और फिर उसके बाद कुल 13 लोगों को इसकी चपेट में आ गए। तो वहीं दूसरी तरफ सीएसके मैनेजमेंट इस बात पर जोड़ दे रही है कि टीम के इन सदस्यों को यूएई पहुँचने के बाद कोरोना हुआ है।
Trending
इन सब के बीच सोशल मीडीया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दिख रहा रहा है कि दुबई एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद टीम के ऑलराउंडर रविंद्र और टीम के कई खिलाड़ी एक आदमी से मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो आदमी कोई और नहीं बल्कि चेन्नई के टीम मैनेजर रसेल राधाकृष्णन थे।
फैंस इस वीडियो पर नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि टीम के कुछ सदस्यों ने कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनसे हाथ मिलाया औऱ गले मिले।
Madras Bye-bye! Hello Dubai!#StartTheWhistles #whistlepodu #Yellove pic.twitter.com/NeCoFJuQ99
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 21, 2020
धोनी और उनके साथ टीम के कई खिलाड़ी 21 अगस्त को दुबई पहुंचे थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी यह वीडियो शेयर किया था। हालांकि अब उस वीडियो को हटा दिया गया है।
Who is responsible for this ?? Is this the protocol or SOP provided by BCCI ?? Hugging etc is allowed as per BCCI protocol ?? . This is totally unacceptable when they clearly knew COVID is still there pic.twitter.com/Cnfxcgm0nk
— Cricfam (Amarr) (@cricfam) August 28, 2020