Cricket Image for IPL Auction : रैना को गुड बाए कह देगी चेन्नई सुपरकिंग्स, आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भव (Image Source: Google)
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर से आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई है। 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी और मोइन अली को रिटेन किया है।
इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम नहीं है और यही कारण है कि इस बार शायद सीएसके की टीम रैना के बारे में नहीं सोच रही है। मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का भी यही मानना है कि आगामी ऑक्शन में सीएसके रैना को गुड बाए बोलने वाली है। गौरतलब है कि रैना 2008 के आईपीएल सीजन से सीएसके से जुड़े हुए हैं।
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने पिछले 14 सालों से इस लीग में अपनी काबिलियत साबित की है। हालांकि, पिछला सीजन रैना के लिए काफी बुरा रहा था और यही कारण है कि शायद इस सीज़न में सीएसके सुरेश रैना को जाने देगी।