IPL Auction : रैना को गुड बाए कह देगी चेन्नई सुपरकिंग्स, आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर से आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई है। 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी और...
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर से आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई है। 2022 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी और मोइन अली को रिटेन किया है।
इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम नहीं है और यही कारण है कि इस बार शायद सीएसके की टीम रैना के बारे में नहीं सोच रही है। मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का भी यही मानना है कि आगामी ऑक्शन में सीएसके रैना को गुड बाए बोलने वाली है। गौरतलब है कि रैना 2008 के आईपीएल सीजन से सीएसके से जुड़े हुए हैं।
Trending
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने पिछले 14 सालों से इस लीग में अपनी काबिलियत साबित की है। हालांकि, पिछला सीजन रैना के लिए काफी बुरा रहा था और यही कारण है कि शायद इस सीज़न में सीएसके सुरेश रैना को जाने देगी।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
आकाश चोपड़ा ने इस बारे में बोलते हुए कहा, “अनुभवी खिलाड़ियों के बीच उनका पेकिंग ऑर्डर क्या होगा? मुझे लगता है कि वो रैना को जाने देंगे। वो फिर से रॉबिन उथप्पा को बेहद सस्ते में चुन सकते हैं। शाकिब अल हसन निश्चित रूप से उनके रडार पर होंगे क्योंकि ये उनकी शैली के अनुरूप है। अगर वो स्टीव स्मिथ की ओर देखेंगे तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा। वार्नर शायद उनके स्टाइल को शोभा नहीं देते हैं। ऐसे में सीएसके फाफ डु प्लेसिस को वापस ला सकते हैं।"