Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी पर पूर्व CSK खिलाड़ी ने लगाए आरोप, कहा-'मैं 23-24 साल का था...'

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि अगर एमएस धोनी ने उन पर भरोसा दिखाया होता, तो वह आगे भारतीय टीम के लिए खेल सकते थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 14, 2022 • 10:52 AM
Cricket Image for Chennai Super Kings Player Ishwar Pandey On Ms Dhoni
Cricket Image for Chennai Super Kings Player Ishwar Pandey On Ms Dhoni (MS Dhoni CSK)
Advertisement

धोनी ने कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को कई नायाब हीरे दिए। टीम इंडिया में खेल रहे या खेल चुके तमाम क्रिकेटर्स को खुदको मिली कामयाबी का श्रेय धोनी (MS Dhoni) को देते हुए देखा जा चुका है। आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में भी, धोनी ने कई प्रतिभाशाली युवाओं की क्षमता को पहचाना और उन्हें अवसर दिया। लेकिन, शायद CSK के पूर्व तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) धोनी से खुश नहीं हैं।

ईश्वर पांडे ने खुलासा किया है कि अगर धोनी ने उन पर थोड़ा और विश्वास दिखाया होता या उन्हें कुछ और मौके दिए होते तो उनका करियर कुछ अलग होता। ईश्वर पांडे ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी और उन्हें धोनी के खुदको मौका ना दिए जाने का मलाल रहा।

Trending


दैनिक जागरण के हवाले से पांडे ने कहा, 'धोनी ने अगर मुझे मौका दिया होता तो मेरा करियर अलग होता निश्चित रूप से अलग होता। तब मैं 23-24 साल का था और मेरी फिटनेस भी काफी अच्छी थी। अगर धोनी भाई ने मुझे मौका दिया होता तो मैं देश के लिए अच्छा करता, मेरा करियर निश्चित रूप से अलग होता।'

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनको उपलब्धियों के हिसाब से नहीं मिला क्रेडिट, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

बता दें कि 33 साल के ईश्वर पांडे ने आईपीएल करियर के 25 मैचों में 18 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 75 मैचों में 263 विकेट के साथ उन्होंने अपने प्राइम टाइम में गजब की गेंदबाजी की थी। धोनी की कप्तानी में खेले सीएसके के कई खिलाड़ी मोहित शर्मा, मुरली विजय, एस बद्रीनाथ को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में जगह मिली थी।


Cricket Scorecard

Advertisement