धोनी ने कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को कई नायाब हीरे दिए। टीम इंडिया में खेल रहे या खेल चुके तमाम क्रिकेटर्स को खुदको मिली कामयाबी का श्रेय धोनी (MS Dhoni) को देते हुए देखा जा चुका है। आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में भी, धोनी ने कई प्रतिभाशाली युवाओं की क्षमता को पहचाना और उन्हें अवसर दिया। लेकिन, शायद CSK के पूर्व तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) धोनी से खुश नहीं हैं।
ईश्वर पांडे ने खुलासा किया है कि अगर धोनी ने उन पर थोड़ा और विश्वास दिखाया होता या उन्हें कुछ और मौके दिए होते तो उनका करियर कुछ अलग होता। ईश्वर पांडे ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी और उन्हें धोनी के खुदको मौका ना दिए जाने का मलाल रहा।
दैनिक जागरण के हवाले से पांडे ने कहा, 'धोनी ने अगर मुझे मौका दिया होता तो मेरा करियर अलग होता निश्चित रूप से अलग होता। तब मैं 23-24 साल का था और मेरी फिटनेस भी काफी अच्छी थी। अगर धोनी भाई ने मुझे मौका दिया होता तो मैं देश के लिए अच्छा करता, मेरा करियर निश्चित रूप से अलग होता।'
