CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन का एलान
22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी जीत की लय
22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी जीत की लय कायम रखने चाहेगा।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान महाराष्ट क्रिकेट स्टेडियम पुणे में 64 रन से मात दी है। टीम चार मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
Trending
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
चेन्नई के अच्छी बात यह है कि उसके बल्लेबाज परिस्थतियों के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं और रन बनाते हैं। ड्वेन बा्रवो ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 गेंदों पर 68, सैम बिलिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 गेंदों पर 56 और धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 44 गेंदों पर 79 रन बनाए थे।
इसके अलावा ओपनर शेन वाटसन भी फॉर्म लौट चुके हैं जिन्होंने पिछले मैच में 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी।
गेंदबाजी में भी टीम अच्छा काम कर रही है। वाटसन चार मैचों में छह विकेट और शार्दुल ठाकुर तथा इमरान ताहिर क्रमश: पांच और चार विकेट ले चुके हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर,शार्दुल ठाकुर ।