Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: पंजाब किंग्स से खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेंगे धोनी के धुरंधर,जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

आईपीएल के इस सीजन में अपना पिछला मुकाबला हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से वापसी करनी होगी। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली चेन्नई को अपने पहले मैच में दिल्ली...

IANS News
By IANS News April 16, 2021 • 04:51 AM
Cricket Image for IPL 2021: पंजाब किंग्स से टक्कर लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स तैयार, फैंस को धोनी
Cricket Image for IPL 2021: पंजाब किंग्स से टक्कर लेने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स तैयार, फैंस को धोनी (Chennai Super Kings (Image Source: Google))
Advertisement

आईपीएल के इस सीजन में अपना पिछला मुकाबला हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से वापसी करनी होगी। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी वाली चेन्नई को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई के टीम ने मैच में कैच छोड़े थे और गेंदबाजी में भी प्रदर्शन करने में विफल रही थी।

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत मिली थी। पंजाब ने राजस्थान के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन सैंजू सैमसन के शतक ने राजस्थान को जीत के करीब पहुंचाया था। हालांकि अंत में जीत पंजाब को मिली थी। चेन्नई के लिए सबसे बड़ी दिक्कत उसकी टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ियों का होना है जिन्होंने हाल ही में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है।

Trending


वानखेड़े में हुए पिछले मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया था। रवींद्र जडेजा और मोइन अली भी गेंद से ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा सके थे। मोइन की गेंद पर दो बार पृथ्वी शॉ का कैच भी छोड़ा गया था।

चेन्नई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत दिलानी होगी। पिछले मुकाबले में सैम करेन ने अंत में 15 गेंदों पर 34 रन बनाए थे और टीम को लड़ने लायक स्थिति तक पहुंचाया था। धोनी ने मैच के बाद कहा था कि यहां 200 रन का स्कोर करना सुरक्षित होता। पिछले मैच में चेन्नई के लिए ओस ने काफी परेशानी खड़ी की थी।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement