Chennai Super Kings (BCCI)
15 नवंबर,नई दिल्ली। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की नीलामी से पहले पांच खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है। जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। चेन्नई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
बता दें कि आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले खिलाड़ियों को ट्रेड और रिलीज करने का समय शुक्रवार (15 नवंबर) शाम 5 बजे तक तक था।
चेन्नई ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है उसमें विस्फोटक बल्लेबाज सैंम बिलिंग्स, मोहित शर्मा,डेविड विली, ध्रुव शौरे और चैतन्य बिश्नोई का नाम शामिल है।