Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी मुम्बई

आईपीएल के आठवें संस्करण में अब तक एक अदद जीत को तरस रही मुंबई इंडियंस का सामना दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से

Advertisement
Chennai v Mumbai
Chennai v Mumbai ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 17, 2015 • 08:19 AM

नई दिल्ली,17 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल के आठवें संस्करण में अब तक एक अदद जीत को तरस रही मुंबई इंडियंस का सामना दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। अभी तक तीनों मैच हार चुकी मुंबई टीम आईपीएल के आठवें सत्र में खाता नहीं खोल सकी है। उस पर अपने अभियान को ट्रैक पर लाने का काफी दबाव होगा। गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रायल्स से हार चुकी मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में बने रहने के लिये जूझ रही है। वैसे अभी राउंड राबिन चरण शुरूआती दौर में है और 2013 की चैम्पियन टीम ने पिछले साल भी लगातार पांच मैच हारने के बाद वापसी की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 17, 2015 • 08:19 AM

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी तैयारी अच्छी है लेकिन हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर सके। पिछली बार भी हम इसी स्थिति में थे लेकिन हमने वापसी की।’’ मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि एक टीम के रूप में फिलहाल मुंबई में आत्मविश्वास की कमी है। पहले तीन मैचों में टीम गेंदबाजी या बल्लेबाजी में अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी जिसमें सुधार करना होगा। आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच भी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह लैंडल सिमंस को शामिल किये जाने की उम्मीद है। वहीं हरभजन सिंह भी गले में चोट के कारण रायल्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे लेकिन शुक्रवार को उनके खेलने की संभावना है।

Trending

वहीं धोनी की कप्तानी वाली चेन्ऩई सुपरकिंग्स की टीम शानदार फॉर्म में है। टीम ने खेले गए अपने दोनों चों में जीत हासिल करी है। पिछले मैच में नाबाद शतक मारने वाले आक्रामक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम बेहतरीन फॉर्म में हैं। कप्तान धोनी ने भी हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया था। हालांकि सुरेश रैना अपने पूरे रंग में नहीं दिखाई दिए हैं। 

गेंदबाजी के मामले में भी चेन्नई की टीम मुंबई से बहुत आगे हैं। ड्वेन ब्रावो, आशीष नेहार, आर अश्विन और मोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मुकाबलों में सबने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस, मैट हेनरी, सैमुअल बद्री, माइकल हसी, काइल एबोट, एंड्रयू टाई, पवन नेगी, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ईश्वर पांडे, मिथुन मन्हास, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युस सिंह, एकलव्य द्विवेदी। 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आरोन फिंच, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे (विकेटकीपर, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), काइरोन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, जोश हैजलवुड, मर्चेंट डी लैंग, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्ग्लाशन, एडिन ब्लीजार्ड, अक्षय वाखरे, नीतीश राणा, सिद्देश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, आर विनय कुमार।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement