IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दीपक चाहर पंजाब के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे थे। चेन्नई के स्ट्राइक बॉलर दीपक चाहर ने शानदार लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए पंजाब के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी थी। मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या भी हुआ था जिसपर शायद ही किसी की नजर गई हो।
जब पंजाब किंग्स 19/3 पर बल्लेबाजी कर रहा था, तो चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन को आउट कर दिया था। उसके बाद जब शाहरुख खान बल्लेबाजी करने के लिए आए चाहर ने एक और शानदार डिलीवरी की जिसपर बल्लेबाज पूरी तरह से चूक गया था। गेंद पैड पर जा लगी और चाहर को यकीन था कि उनको शाहरुख खान का विकेट मिल गया है।
चाहर ने पूरे दिल से अपील भी की थी। लेकिन जब अंपायर ने अपनी उंगली नहीं उठाई, तो चाहर ने एमएस धोनी को रिव्यू लेने का सुझाव दिया लेकिन थाला धोनी ने चाहर की बातों को पूरी तरह से इग्नोर करके उनसे गेंदबाजी करने के लिए कहा था। बाद में रिप्ले देखने पर पता चला कि धोनी अपनी जगह बिल्कुल सही थे और गेंद स्ंटप को मिस कर रही थी।
Chahar (kid) : Daddy ( Dhoni) i want that Toy( review)
— AlreadyGotBanned(@KirketVideoss) April 16, 2021
Dhoni (daddy) : Chal you have enough lets go ... pic.twitter.com/ncL0lPnPTj