Chennai Super Kings (© BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। राजस्थान के गेंदबाजों ने चेन्नई को इस लक्ष्य को भी हासिल करने के लिए काफी मेहनत कराई लेकिन चेन्नई ने छह विकेट खोते हुए आखिरी गेंद पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई के इस मुकाबले में तीन बड़े रिकॉर्ड बने,आइए जानते हैं।
1. रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। जडेजा इस टूर्नामेंट में 100 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं।