Advertisement

IPL 2018: फाइनल के लिए होगी चेन्नई और हैदराबाद की जंग, देखें संभावित प्लेइंग XI

मुंबई, 21 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दो बार की पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और एक बार खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद पहले

Advertisement
 Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Qualifier 1 IPL 2018
Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Qualifier 1 IPL 2018 (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2018 • 04:54 PM

 चेन्नई की टीम की खासियत यह है कि वह संतुलित टीम है। उसके गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही एक फील्डिंग ईकाई के तौर पर यह टीम काफी आगे है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2018 • 04:54 PM

बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने सीजन में एक शतक भी जड़ा है। रायुडू के बारे में अच्छी बात यह है कि वह सलामी बल्लेबाजी से लेकर मध्यक्रम और जहां तक निचलेक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस सीजन में उन्होंने ऐसा किया है। रायुडू के साथ शेन वाटसन पारी की शुरुआत करने आते हैं। यह जोड़ी अधिकतर मैचों में टीम को बेहतरीन शुरुआत देने में कामयाब रही है। 

Trending

धोनी ने पंजाब के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में वाटसन को आराम दिया था। मध्यमक्रम में सुरेश रैना का बल्ला भी चल रहा है। एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते रैना इस सीजन में शीट एंकर के रोल में ज्यादा दिखे हैं। पिछले मैच में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। कप्तान ने भी इस सीजन में बल्ले से अपना पुराना रूप दिखाया है और अहम मौकों पर टीम के लिए रन किए हैं। निचले क्रम में ड्वेन ब्रावो के रहते हुए धोनी निश्चिंत हैं। 

बल्लेबाजी में अगर चेन्नई की शुरुआत खराब रहती है तो वह बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती दिखी है। हैदराबाद ने बेशक इस बात को नोटिस किया। वहीं हैदराबाद की गेंदबाजी को देखते हुए चेन्नई के बल्लेबाज भी सतर्क रहेंगे। 

Advertisement


TAGS
Advertisement