ये हैं आईपीएल 2018 में लीग राउंड तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में राउंड रॉबिन स्टेज के मुकाबले खत्म हो जाएंगे। अब बाकी बची चार टीमों के बीच प्लेऑफ खेला जाएगा। इस आईपीएल में बल्लेबाजों नें खूब जमकर रन बटोरे हैं। आइए जानतें हैं आईपीएल 2018 में प्लेऑफ
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में लीग राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं। अब बाकी बची चार टीमों के बीच प्लेऑफ खेला जाएगा। इस आईपीएल में बल्लेबाजों नें खूब जमकर रन बटोरे हैं। आइए जानतें हैं आईपीएल 2018 में प्लेऑफ से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
ऋषभ पंत
Trending
दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2018 शानदार रहा है। वह इस आईपीएल में रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। ऋषभ ने अब तक खेले गए 14 मैचों की 14 पारियों में 52.62 की औसत से 684 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ पांच अर्धशतक शामिल हैं।
केन विलयमसन
इस लिस्ट में दूसरा नाम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का है। इस साल कप्तानी संभालने के बाद विलियमसन बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 60.09 की औसत से 661 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।