Advertisement

IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धोनी का आज 200वां मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के साथ जारी आईपीएल-14 के कुल आठवें और अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने

Advertisement
Cricket Image for Chennai Won The Toss And Elected To Bowl Against Punjab Kings Dhoni Will Play His
Cricket Image for Chennai Won The Toss And Elected To Bowl Against Punjab Kings Dhoni Will Play His (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Apr 16, 2021 • 07:21 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने यहां के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के साथ जारी आईपीएल-14 के कुल आठवें और अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

IANS News
By IANS News
April 16, 2021 • 07:21 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह बहुत अहम मुकाबला है, क्योंकि वह सीएसके के लिए 200वां मैच खेल रहे हैं। दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। दोनों इससे पहले अपना पहला मुकबला जीत चुकी हैं। पंजाब किग्स ने जहां अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराया था वहीं सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने एकरफा अंदाज में सात विकेट से हराया था।

Trending

अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो दोनों टीम के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 9 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मुकाबले जीते हैं। हालांकि 2018 से पलड़ा यहां भी सीएसके का भारी रहा है, जिन्होंने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब दो ही मैच जीत पाई है।

टीमें :

पंजाब किंग्स : केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरूख खान, जाय रिचर्डसन, मोहम्मद शमी, रायली मेरेडिथ, एम.अश्विन, अर्शदीप सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
 

Advertisement

Advertisement