VIDEO: इस पाकिस्तानी गेंदबाज को अपना 'Inspiration' मानते हैं चेतन सकारिया, कहा- जहीर खान से ज्यादा इन्हें फॉलो किया है
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित करने वाले चेतन सकारिया के क्रिकेट का सफर बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। हालांकि दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग यानी आईपीएल ने उनकी किस्मत बदल दी और राजस्थान रॉयल्स ने
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित करने वाले चेतन सकारिया के क्रिकेट का सफर बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। हालांकि दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग यानी आईपीएल ने उनकी किस्मत बदल दी और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ में खुद की टीम में शामिल किया।
राजस्थान रॉयल्स की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ये सकारिया ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जिसकी एक्शन वो कॉपी करते थे। सकारिया ने जिस खिलाड़ी का नाम बताया वो भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज जुनैद खान हैं।
Trending
वीडियो में बातचीत करते हुए सकारिया ने कहा कि साथ ही उन्होंने भारत के जहीर खान को भी फॉलो किया है लेकिन वो सबसे ज्यादा जुनैद को खान की गेंदबाजी पर ध्यान देते थे और यहां तक की हाथ से गेंद छोड़ने से पहले कूदने की आदत भी उन्होंने जुनैद से ही सिखी है।
सकारिया ने इस जून के महीने में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। हालांकि वहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
सकारिया के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने 2021 के इस सीजन में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 14 विकेट हासिल किए हैं।
When a Pakistani quick and an Indian legend inspired @Sakariya55...
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 24, 2021
Learning truly has no boundaries. #INDvPAK | @JunaidkhanREAL | @ImZaheer pic.twitter.com/afwL9OGnnQ