आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित करने वाले चेतन सकारिया के क्रिकेट का सफर बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। हालांकि दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग यानी आईपीएल ने उनकी किस्मत बदल दी और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ में खुद की टीम में शामिल किया।
राजस्थान रॉयल्स की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ये सकारिया ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जिसकी एक्शन वो कॉपी करते थे। सकारिया ने जिस खिलाड़ी का नाम बताया वो भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज जुनैद खान हैं।
वीडियो में बातचीत करते हुए सकारिया ने कहा कि साथ ही उन्होंने भारत के जहीर खान को भी फॉलो किया है लेकिन वो सबसे ज्यादा जुनैद को खान की गेंदबाजी पर ध्यान देते थे और यहां तक की हाथ से गेंद छोड़ने से पहले कूदने की आदत भी उन्होंने जुनैद से ही सिखी है।