Advertisement

IND vs AUS:  चेतेश्वर पुजारा दोहरे शतक के करीब, टीम इंडिया मजबूत स्थिति में

सिडनी, 4 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारत के टिकाऊ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। उन्हीं की शानदार पारी के दम पर भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के...

Advertisement
Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 04, 2019 • 08:00 AM

यह दोनों तकरीबन एक घंटे तक बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी करते रहे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस बीच सफलता नहीं मिलती देख दोनों छोर से गेंदबाजी में बदलाव किए। पैट कमिंस के स्थान पर नाथन लॉयन गेंदबाजी करने आए तो वहीं हेजलवुड के स्थान पर मिशेल स्टार्क को गेंद सौंपी गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 04, 2019 • 08:00 AM

बदलाव ऑस्ट्रेलिया के लिए कारगर साबित हुए। 102वें ओवर की आखिरी गेंद पर विहारी जब लॉयन पर स्वीप मारने गए तो गेंद उनके हाथ से लग कर शॉर्ट लेग पर खड़े मार्नस लाबुस्छांग्ने के पास गई जिसे पकड़ने में उन्होंने कोई गलती नहीं की। इस पर विहारी ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। विहारी ने 96 गेंदों का सामना कर पांच चौकों की मदद से 42 रन बनाए। 

विहारी के जाने से पहले पुजारा ने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर लॉयन पर चौका मार अपने 150 रन पूरे किए। पुजारा इसी के साथ एससीजी पर 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा और विहारी ने पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की। 

विहरी के बाद पंत ने विकेट पर कदम रखा। पंत को लॉयन ने थोड़ा बहुत परेशान किया, लेकिन वह लॉयन से पार पाने में सफल रहे। 

पुजारा अपने चौथे दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। यह पुजारा का विदेशी जमीन पर पहला दोहरा शतक भी होगा। पुजारा हालांकि पहले ही विदेशी जमीन पर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल कर चुके हैं। इससे पहले विदेश में उनका सर्वोच्च स्कोर 153 था जो उन्होंने 2013 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। 

Advertisement
Advertisement


Advertisement