Cheteshwar Pujara (Twitter)
सिडनी, 4 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारत के टिकाऊ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। उन्हीं की शानदार पारी के दम पर भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिए हैं।
दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक पुजारा 181 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ ऋषभ पंत 27 रन बनाकर खड़े हुए हैं।
दिन की शुरुआत चार विकेट पर 303 रनों के साथ करने वाली भारतीय टीम ने पहले सत्र में 86 रन अपने खाते में जोड़े और सिर्फ एक विकेट खोया। पुजारा और हनुमा विहारी ने पहले दिन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया।