Advertisement

आत्मविश्वास वापस पाने के लिए पुजारा को एक बड़ी पारी की जरूरत: राहुल द्रविड़

चेन्नई, 20 जुलाई | भारत-ए और अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि खराब दौर से गुजर रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आत्मविश्वास वापस पाने के लिए सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है। देश की

Advertisement
Cheteshwar Pujara a big score away from regaining
Cheteshwar Pujara a big score away from regaining ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 20, 2015 • 03:32 PM

चेन्नई, 20 जुलाई | भारत-ए और अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि खराब दौर से गुजर रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आत्मविश्वास वापस पाने के लिए सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है। देश की राष्ट्रीय टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम से भी बाहर होना पड़ा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 20, 2015 • 03:32 PM

भारत-ए 22 जुलाई एक अगस्त के बीच आस्ट्रेलिया-ए के साथ दो चार दिवसीय मैच खेलेगा। बीसीसीआई ने रविवार को द्रविड़ के हवाले से कहा, "पुजारा जैसा खिलाड़ी अपना रास्ता खुद खोज लेगा। उसमें खेलने की इच्छा है, भूख है, तकनीकी कुशलता है और खुद में सुधार की ललक है।"

Trending

द्रविड़ ने कहा, "यह सिर्फ समय की बात है, उसके पास वापसी का मौका है और सिर्फ एक-दो बड़ा स्कोर से उसके लिए चीजें बदल जाएंगी।" पुजारा ने 2005 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और तभी से वह तेजी से रन बटोर रहे हैं। हालांकि पिछले वर्ष इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया का दौरा उनके लिए काफी खराब गुजरा।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement