चेतेश्वर पुजारा का धमाका, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक जमाकर किया ऐसा खास कमाल
6 दिसंबर। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक जमाकर कमाल कर दिया है। अपने शतकीय पारी के दौरान पुजारा ने टेस्ट करियर में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट...
6 दिसंबर। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक जमाकर कमाल कर दिया है। अपने शतकीय पारी के दौरान पुजारा ने टेस्ट करियर में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट करियर में 5000 रन 108वें टेस्ट पारियों के दौरान पूरा करने में सफल रहे हैं। इस मामले में पुजारा ने राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है। राहुल द्रविड़ ने भी अपने टेस्ट करियर में 5000 रन 108 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे।
Trending
इसके साथ - साथ पुजारा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नंबर 3 के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पुजारा से पहले ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर करने वाले भारतीय बल्लेबाज
मोहिन्दर अमरनाथ पर्थ (1977)
मोहिन्दर अमरनाथ, सिडनी (1986)
राहुल द्रविड़, एडिलेड (2003)
वीवीएस लक्ष्मण, सिडनी (2008)
पुजारा, एडिलेड (2018)
Indian No.3 batsmen to score a century in Australia in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 6, 2018
M Amarnath, Perth, 1977
M Amarnath, Sydney, 1986
R Dravid, Adelaide, 2003
VVS Laxman, Sydney, 2008
Cheteshwar Pujara, Adelaide, 2018*#INDvAUS