Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के काउंटी क्लब खेलते हुए पुजारा का धमाका, खेली ऐसी पारी की हैरान हुआ वर्ल्ड

नॉटिंघम, 27 मई | भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के काउंटी क्लब नोटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए शतक जड़ा। जेम्स पैटिंसन की जगह आए पुजारा के शतक के दम पर नॉटिंघमशायर ने ग्लोसेस्टरशायर को खिलाफ मैच के

Advertisement
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2017 • 07:21 PM

नॉटिंघम, 27 मई | भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के काउंटी क्लब नोटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए शतक जड़ा। जेम्स पैटिंसन की जगह आए पुजारा के शतक के दम पर नॉटिंघमशायर ने ग्लोसेस्टरशायर को खिलाफ मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 430 रनों पर घोषित की। पुजारा ने माइकल लंब (117) के साथ चौथे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी निभाई।  दिन का खेल खत्म होने तक ग्लोसेस्टरशायर ने अपने तीन विकेट 38 रनों पर ही खो दिए हैं। 

पुजारा और लंब की साझेदारी तब आई जब टीम ने तीन विकेट 122 रनों पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद पुजारा और लंब ने टीम का स्कोर 307 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर पुजारा क्रेग माइल्स की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 206 गेंदों का सामना किया और 14 बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। 

लंब भी 342 के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने 204 गेंदें खेलीं और 20 चौके लगाए। कप्तान क्रिस रीड ने 36 रनों का योगदान दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच रन बनाए। उनके आउट होते ही पारी की घोषणा कर दी गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2017 • 07:21 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement