पुजारा का टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ शतक, 61 गेंद पर शतक जमाकर विस्फोटक सहवाग की कर ली बराबरी Ima (Twitter)
21 फरवरी. इंदौर। मुश्ताक अली टी20 में चेतेश्वर पुजारा ने कुछ ऐसा किया है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं करी थी। मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप सी के राउंड 1 मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने रेलवे के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाए।
सौराष्ट्र की पारी में सबसे कमाल का परफॉर्मेंस पुजारा ने किया और केनव 61 गेंद पर शतक जमाकर हर किसी को हैरान कर दिया। पुजारा ने अपनी 100 रन की नाबाद पारी में 14 चौके और 1 छक्के जमाए। पुजारा का स्ट्राइक रेट 163.93 का रहा।
Indians with a 300+ in First-class, 150+ in List A cricket & 100 in Twenty20s:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 21, 2019
Virender Sehwag
Rohit Sharma
Mayank Agarwal
CHETESHWAR PUJARA
Only Mayank and Pujara have FC 300, List A 150, T20 100 in Indian domestic tournaments. #MushtaqAliT20 #RLWvSAU