पुजारा का टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ शतक, 61 गेंद पर शतक जमाकर विस्फोटक सहवाग की कर ली बराबरी
21 फरवरी. इंदौर। मुश्ताक अली टी20 में चेतेश्वर पुजारा ने कुछ ऐसा किया है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं करी थी। मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप सी के राउंड 1 मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने रेलवे के खिलाफ
21 फरवरी. इंदौर। मुश्ताक अली टी20 में चेतेश्वर पुजारा ने कुछ ऐसा किया है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं करी थी। मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप सी के राउंड 1 मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने रेलवे के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाए।
Trending
सौराष्ट्र की पारी में सबसे कमाल का परफॉर्मेंस पुजारा ने किया और केनव 61 गेंद पर शतक जमाकर हर किसी को हैरान कर दिया। पुजारा ने अपनी 100 रन की नाबाद पारी में 14 चौके और 1 छक्के जमाए। पुजारा का स्ट्राइक रेट 163.93 का रहा।
Indians with a 300+ in First-class, 150+ in List A cricket & 100 in Twenty20s:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 21, 2019
Virender Sehwag
Rohit Sharma
Mayank Agarwal
CHETESHWAR PUJARA
Only Mayank and Pujara have FC 300, List A 150, T20 100 in Indian domestic tournaments. #MushtaqAliT20 #RLWvSAU
गौरतलब है कि पुजारा के बारे में कहा जा रहा था कि वो एक टेस्ट प्लेयर ही बनकर रह गए हैं जिसके कारण ही आईपीएल में उनको कोई भी टीम खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है। लेकिन रेलवे के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर पुजारा ने हर किसी को हैरान किया है।
इसके साथ - साथ पुजारा ने अपने शतकीय पारी के साथ रिकॉर्ड भी बनानें में सफल रहे। पुजारा सौराष्ट्र के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम टी-20 में शतक दर्ज है।
This is real breaking news: @cheteshwar1 scores a 61-ball hundred against Railways in Mushtaq Ali T20 competition. Pujara stakes claim to be a white ball player as well. @Wahcricketlive
— G. S. Vivek (@GSV1980) February 21, 2019
Cheteshwar Pujara becomes the first player to score a Twenty20 century for Saurashtra.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 21, 2019
He remained unbeaten on 100 off 61 balls with 14 fours and a six against Railways today. #MushtaqAliT20 #RLWvSAU
वहीं पुजारा ऐसे केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिनके खाते में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300, लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रन और टी-20 में शतक दर्ज हो।
पुजारा के अलावा ऐसा कारनामा सहवाग, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने किया है। आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल और पुजारा के ऐसे भारतीय हैं जिनके नाम भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300, लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रन और टी-20 में शतक दर्ज है।