Cheteshwar Pujara bowled for a 5-ball duck by Azaz Patel,Watch Video (Image Source: Twitter)
टीम इंडिया की नई दीवार के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म जारी है, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। पुजारा ने 5 गेंदों का सामना किया और एजाज पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
पारी के 30वें ओवर में पहली गेंद पर पटेल ने पुजारा के खिलाफ एलबीडब्लयू की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके तुरंत बाद पैरों की तरफ आती फुल गेंद को पुजारा ने आगे निकलकर लेग साइड में खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद पैरों के पास पड़कर बाहर की ओर टर्न हुई और बैट-पैड को मिस करते हुए स्टंप में जा लगी।
आउट होने के बाद पुजारा खुद दंग दिखाई पड़े। इस ओवर में ही पटेल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (0) को भी अपना शिकार बनाया।
— Simran (@CowCorner9) December 3, 2021