7 जनवरी। भारत की आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम ने जश्न में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में डांस कर जश्न मनाया लेकिन भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने पांव नहीं थिरका सके। मैच के बाद संवाददाता सम्मलेन में टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने बताया कि यह डांस पुजारा की बल्लेबाजी करने के दौरान आने पर चाल की नकल थी और पंत ने टीम से ऐसा करने को कहा था, लेकिन पुजारा वो भी नहीं कर पाए।
कोहली ने कहा, "आपको इसके बारे में ऋषभ से पूछना चाहिए। उन्होंने हमें वैसा डांस करने को कहा और हमने किया। ईमानदारी से कहूं तो हमें वो डांस करके अच्छा लगा, लेकिन पुजारा वो भी नहीं कर सके जबकि यह काफी सरल था।"
शास्त्री ने हंसकर कहा, "वह पुजारा को डांस सीखाने की कोशिश कर रहे थे। यह पुजारा का डांस था क्योंकि जब वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो हाथ नहीं हिलाते। यह डांस बल्लेबाजी करते समय आने पर पुजारा की चाल की नकल थी। पंत ने हमें ऐसा करने को कहा और हमने किया।"
इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पुजारा की डांस करने में असमर्थता देखी जा सकती है। पूरी टीम जीत के जश्न में हंसकर यह डांस करती है।
पुजारा ने इस सीरीज में 521 रन बनाए हैं। उन्हें आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही वह मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए।
Cheteshwar Pujara: can bat, can't dance?
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
Celebrations have well and truly begun for Team India! #AUSvIND pic.twitter.com/XUWwWPSNun