चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड की धरती पर 201 रन बनाकर रचा इतिहास,28 साल बाद किसी भारतीय ने किया ऐसा का (Image Source: Google)
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में शानदार वापसी की है। डर्बीशायर के खिलाफ हुए मुकाबले में ससेक्स के लिए डेब्यू मैच में पुजारा ने 387 गेंदों में 23 चौकों की मदद से नाबाद 201 रन की पारी खेली। पहली बारी में वह 15 गेंदों में 6 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। इस पारी के दौरान पुजारा ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
28 साल बाद हुआ ऐसा
पुजारा दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगाया है। उनसे पहले यह कारनामा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था। अजहर ने 1991 में लीसेस्टरशायर के खिलाफ 212 रन वहीं 1994 में डरहम के खइलाफ 205 रनों की पारी खेली थी। अजहर ने दोनों ही दोहरे शतक डर्बीशायर के लिए खेलते हुए बनाए थे।