चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, विराट कोहली भी भारत के लिए नहीं बना पाए हैं ऐसा रिकॉर्ड
11 जनवरी,नई दिल्ली। कर्नाटक के खिलाफ राजकोट के माधवराव सिधिंया क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी राउंड 5 के मुकाबले में पहले दिन का खत्म होने तक सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 238 गेंदों में...
11 जनवरी,नई दिल्ली। कर्नाटक के खिलाफ राजकोट के माधवराव सिधिंया क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी राउंड 5 के मुकाबले में पहले दिन का खत्म होने तक सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 238 गेंदों में नाबाद 162 रन की पारी खेली।
इस पारी के साथ ही वह दिग्गज बल्लबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए।
Trending
चेतेश्वर पुजारा का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50वां शतक है। पुजारा भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले नौंवे बल्लेबाज बन गए हैं।
पुजारा से पहले सचिन तेंदुलकर (81), सुनील गावस्कर (81), राहुल द्रविड़ (68), विजय हजारे (60), वसीम जाफर (57), दिलीप वेंगसरकर (55), और मोहम्मद अजरुद्दीन (50) ने ही भारत के लिए फ्स्ट क्लास क्रिकेट में ये कारनामा किया है।
पुजारा ने 323 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। सबसे तेज 50 फर्स्ट क्लास मारने वालों की लिस्ट में वह पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Indians with fewest innings to 50 FC hundreds:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) January 11, 2020
253 Vijay Hazare
273 S Tendulkar
311 M Azharuddin
321 S Gavaskar
323 Cheteshwar Pujara*
342 D Vengsarkar
356 W Jaffer
376 R Dravid
377 VVS Laxman
Note: Only those who played in Indian fc cricket are included.#RanjiTrophy