Cheteshwar Pujara (Twitter)
5 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चेतेश्वर पुजारा को बीसीसीआई बड़ा ईनाम दे सकती है। खबरों के अनुसार बोर्ड उनका कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव कर के उन्हें ए ग्रेड से ए प्लस ग्रेड में शामिल कर सकती है।
पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में खेली गई 7 पारियों में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शानदार शतक शामिल हैं। उन्होंने इस सीरीज में भारत की सफलता में सबसे अहम किरदार निभाया है।
बता दें कि 2018 में बोर्ड ने नए ग्रेड सिस्टम की शुरुआत की थी। जिसमें ए प्लस ग्रेड जोड़ा गया था।