cheteshwar pujara (Twitter)
2 जनवरी,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं।
पुजारा ने अबतक इस सीरीज में खेले गए 3 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दो शतक और एक अर्धशतक के दम पर पुजारा 328 रन बना चुके हैं। उनके बाद लिस्ट में कप्तान विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 259 रन बनाए हैं।
अगर पुजारा आखिरी टेस्ट में 121 रन बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे।