Cheteshwar Pujara picks his All Time India Test XI: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी ऑल टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और खुद को जगह नहीं दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में स्पोर्ट्स तक को एक इंटरव्यू दिया जिसमें वो भारत की अपनी पंसदीदा ऑल टाइम टेस्ट इलेवन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने ओपनर के तौर पर सबसे पहले लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को चुना।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने नंबर-3 की पॉजिशन के लिए राहुल द्रविड़ को अपनी पसंद बताया और खुद को टेस्ट टीम में ना रखने की बात कही। वो बोले, 'राहुल द्रविड़ के बाद नंबर-3 की पॉजिशन के लिए मैं खुद को चुनता, लेकिन मैं वहां पहले राहुल भाई को रखूंगा।'