Advertisement

Cheteshwar Pujara ने चुनी India की ऑल टाइम टेस्ट XI, महेंद्र सिंह धोनी और खुद को नहीं दी टीम में जगह

Cheteshwar Pujara picks his All Time India Test XI: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी ऑल टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन का चुनाव किया है।

Advertisement
Cheteshwar Pujara ने चुनी India की ऑल टाइम टेस्ट XI, महेंद्र सिंह धोनी और खुद को नहीं दी टीम में जगह
Cheteshwar Pujara ने चुनी India की ऑल टाइम टेस्ट XI, महेंद्र सिंह धोनी और खुद को नहीं दी टीम में जगह (Cheteshwar Pujara All Time India Test XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 23, 2025 • 01:19 PM

Cheteshwar Pujara picks his All Time India Test XI: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी ऑल टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और खुद को जगह नहीं दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 23, 2025 • 01:19 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में स्पोर्ट्स तक को एक इंटरव्यू दिया जिसमें वो भारत की अपनी पंसदीदा ऑल टाइम टेस्ट इलेवन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने ओपनर के तौर पर सबसे पहले लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को चुना।

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने नंबर-3 की पॉजिशन के लिए राहुल द्रविड़ को अपनी पसंद बताया और खुद को टेस्ट टीम में ना रखने की बात कही। वो बोले, 'राहुल द्रविड़ के बाद नंबर-3 की पॉजिशन के लिए मैं खुद को चुनता, लेकिन मैं वहां पहले राहुल भाई को रखूंगा।'

बता दें कि राहुल द्रविड़ का चुनाव करने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पसंदीदा टेस्ट टीम में नंबर-4 और नंबर-5 की पॉजिशन के लिए इंडिया के दो सबसे दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का चुनाव किया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा को नंबर-6 की पॉजिशन के लिए एक विकेटकीपर बैटर को टीम में शामिल करना था, लेकिन वो एक दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण को भी अपनी टीम में चाहते थे जिस वज़ह से उन्होंने ऐसा नहीं किया।

उन्होंने कहा, 'वीवीएस लक्ष्मण ने देश के लिए काफी योगदान किया है, हालांकि उनकी बहुत ज्यादा तारीफ नहीं होती है। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में खासकर काफी अहम पारियां खेली है और अपने दम पर मैच जिताए हैं।' आपको बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण को टीम में चुनने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कपिल देव, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को शामिल करते हुए अपनी ऑल टाइम इंडियन टेस्ट इलेवन पूरी की।

ये भी जान लीजिए कि चेतेश्वर पुजारा को अपनी टीम में 12वां खिलाड़ी भी चुनने का मौका मिला तो ऐसे में उन्होंने विकेटकीपर बैटर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उनका मानना है कि ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अपने करियर के आगे बढ़ने पर उनकी ऑल टाइम इंडियन टेस्ट इलेवन में बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले सकते हैं। 

ऐसी है चेतेश्वर पुजारा की ऑल टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन

सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, कपिल देव, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान।

Also Read: LIVE Cricket Score

महेंद्र सिंह धोनी (12वां खिलाड़ी)।

Advertisement
Advertisement