Cricket Image for Cheteshwar Pujara Said Test Experience Will Not Work On Moteras Pitch Against Engl (Cheteshwar Pujara (Image Source: Twitter))
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम को लेकर कहा है कि नए पिच पर टेस्ट अनुभव काम नहीं आएगा, खासकर तब जब आपके पास एक ही पिंक बॉल टेस्ट मैच हो।
नंबर 3 बल्लेबाज पुजारा ने कहा कि इस नई पिच पर गेंद के व्यवहार की भविष्यवाणी करना कठिन है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत का अब तक का यह तीसरा टेस्ट मैच होगा।
पुजारा ने शनिवार को मीडिया से कहा, "यहां तक कि मैंने कई टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन गुलाबी रंग के साथ भी मुझे उतना अनुभव नहीं है। मुझे नहीं लगता कि जब आप टेस्ट मैच में एक-एक मैच खेल रहे होते हैं, तो गुलाबी गेंद से एकतरफा खेल खेलते हैं।"