चेतेश्वर पुजारा 234 रन ठोककर रच डाला इतिहास, सचिन तेंदुलकर- सुनील गावस्कर की रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाफ सोमवार (21 अक्टूबर)...
भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाफ सोमवार (21 अक्टूबर) को राजकोट में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले की पहली पारी में सौराष्ट्र के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने 383 गेंदों में 234 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 25 चौके और 1 छक्का जड़ा।
पुजारा ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 18वां दोहरा शतक लगाया। उन्होंने फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक के मामले में मार्क रामप्रकाश और हर्बर्ट सुटक्लिफ़ को पीछे छोड़ा, उनके नाम 17-17 दोहरे शतर दर्ज हैं। इस लिस्ट में दूसरे भारतीय के.एस. रणजीतसिंहजी हैं, जिनके नाम 14 दोहरे शतक लगाए हैं।
Trending
इस दौरान पुजारा ने अपना 66वां फर्स्ट क्ला शतक और रणजी ट्रॉफी में 25वां शतक जड़ा, जिसके लिए उन्होंने 197 गेंद खेली। बता दें कि छत्तीसगढ़ ने 7 विकेट के नुकसान पर 578 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी।
END OF A MARATHON INNINGS FROM PUJARA...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024
- 234 runs from 383 balls against Chhattisgarh in the Ranji Trophy when Saurashtra was in big big trouble.
Shashank Singh continues to produce the magic with the ball in big moments . pic.twitter.com/DdBPqi8RzG
छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी पारी के दौरान पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 21000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की इस आंकड़े तक फ
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
डॉन ब्रैडमैन - 37
वैली हैमंड - 36
पैट्सी हेंड्रेन - 22
चेतेश्वर पुजारा - 18
मार्क रामप्रकाश, हर्बर्ट सटक्लिफ़ – 17
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि पुजारा लंबे समय भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।