Cheteshwar Pujara sets unwanted record after 1st-ball duck in Boxing Day Test (Image Source: AFP)
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पुजारा अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वह लुंगी एंगिडी की गेंद पर शॉर्ट लेग पर कीगन पीटरसन को कैच दे बैठे।
पुजारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा आउट होने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। य़ह नौंवी बार है जब इस फॉर्मेट में पुजारा 0 पर आउट हुए हैं। यह दूसरी बार है जब पुजारा गोल्डन डक हुए हैं, इससे पहले साल 2018 में इस मैदान पर ही वहपहली गेंद पर आउट हुए थे।
नंबर 3 पर सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज