आईपीएल में इस बार भी पुजारा को नहीं मिली जगह, लेकिन इस टीम के लिए खेलेंगे काउंटी क्रिकेट !
19 फरवरी। भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईपीएल के दौरान इंग्लैंड में जाकर काउंट्री क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। पुजारा इंग्लैंड में जाकर ग्लूस्टरशायर काउंटी टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में पहले 6 मैच...
19 फरवरी। भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईपीएल के दौरान इंग्लैंड में जाकर काउंट्री क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। पुजारा इंग्लैंड में जाकर ग्लूस्टरशायर काउंटी टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में पहले 6 मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
गौरतलब है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिग में पुजारा इस समय सांतवें नंबर पर काबिज हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान लंबे समय तक जमे रहने की जो काबिलियित पुजारा में है वो असाधारण है। ग्लूस्टरशायर काउंटी टीम के साथ जुड़ने पर पुजारा ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि मैं पुजारा इंग्लैंड में जाकर ग्लूस्टरशायर काउंटी टीम के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। पुजारा ने अपने बयान में कहा कि वो इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का भरपूर लुत्फ लेते हैं।
Trending
ग्लूस्टरशायर काउंटी टीम का इतिहास काफी शानदार रहा है और इस टीम के साथ जुड़कर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में औसत 49.48 का है तो वहीं टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 206 रन रहा है। आपको बता दें कि पुजारा इससे पहले काउंटी क्रिकेट में डर्बीशायर, यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर की टीम के तरफ से काउंटी चैंपियनशिप में खेल चुके हैं।
इस समय पुजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं। पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा।