Advertisement

हार मानने को तैयार नहीं हैं चेतेश्वर पुजारा, दलीप ट्रॉफी में शतक ठोककर किया ऐलान; 15 गेंदों पर चौके-छक्के से बना डाले 62 रन

भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा इंडियन टीम से ड्रॉप हो चुके हैं, लेकिन वह मुश्किल समय में हार मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शतक ठोककर इसका ऐलान किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 07, 2023 • 17:33 PM
हार मानने को तैयार नहीं हैं चेतेश्वर पुजारा, दलीप ट्रॉफी में शतक ठोककर किया ऐलान; 15 गेंदों पर चौके
हार मानने को तैयार नहीं हैं चेतेश्वर पुजारा, दलीप ट्रॉफी में शतक ठोककर किया ऐलान; 15 गेंदों पर चौके (Cheteshwar Pujara)
Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा हालांकि इस सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से बेहद निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था जिसके कारण अब टेस्ट टीम में काफी बदलाव हुए हैं। इसी बीच चयनकर्ताओं ने पुजारा को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया है। जी हां, पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

हालांकि इन सब के बावजूद पुजारा नाम की दीवार गिरने का नाम लेती नज़र नहीं आ रही है। टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया। वह वेस्ट जोन क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 133 रनों की शतकीय पारी खेलकर यह साबित कर दिया है कि उनके अंदर अभी भी क्रिकेट खत्म नहीं हुई है।

Trending


चेतेश्वर पुजारा ने वेस्ट जोन क्रिकेट टीम की दूसरी इनिंग में 278 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 133 रन ठोके। पुजारा के बैट से कुल 15 बाउंड्री निकली यानी उन्होंने महज 15 गेंदों पर चौके-छक्के लगाकर 62 रन बनाए। पुजारा की यह शतकीय पारी भारतीय सेलेक्टर्स के लिए एक करारा जवाब है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था लेकिन गाज सिर्फ और सिर्फ चेतेश्वर पुजारा पर ही गिरी।

बता दें कि पुजारा अपनी शतकीय पारी के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उनके अलावा वेस्ट जोन के लिए दूसरी इनिंग में सूर्यकुमार यादव ने 58 गेंदों पर 52 रन ठोके, हालांकि बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पृथ्वी शॉ और सरफराज खान भी वेस्ट जोन का हिस्सा हैं, लेकिन इस मैच में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा।

Also Read: Live Scorecard

कुल मिलाकर वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। वेस्ट जोन की टीम अपनी दूसरी इनिंग में 9 विकेट खोकर 291 रन बना चुकी है। पहली इनिंग में वेस्ट जोन ने 220 रन बनाने के बाद सेंट्रल जोन को महज 128 रनों पर समेट दिया था। यही वजह है अब वेस्ट जोन को 383 रनों की बढ़त मिल चुकी है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां से सेंट्रल जोन की टीम मैच में वापसी करके जीत हासिल कर पाती है या नहीं।


Cricket Scorecard

Advertisement