31 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 3 अगस्त खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का देश के लिए 50वां टेस्ट मैच होगा।
अपने इस एतेहासिक टेस्ट मैच से पहले पुजारा ने उन दो गेंदबाजों के नाम का खुलासा किया जिन्हें खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा कठिनाई महसूस होती है।
पुजारा ने कहा कि “ डेब्यू के बाद मेरा पहला विदेशी दौरा 2011 में साउथ अफ्रीका का था। इस दौरे पर डेल स्टेन और मॉर्ने मोर्केल का सामना करना मेरे करियर का सबसे कठिन हिस्सा रहा है। और मैंने सिखा और जब हम वहा दोबारा गए 2013 में तब मेरा खेल पूरी तरह बदल चुकआ था। लेकिन 2011 मेरे लिए मुश्किल था।“ ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
“जब हम पहले साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरे पर गए तब हम एक युवा टीम थे। हमें नहीं पता था कि विपक्षी टीम से क्या उम्मीद की जाए और कई बार तो हमें ये भी नहीं पता था कि वहां के हालातों में हमारी ताकत क्या है।“