रांची, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| लोकेश राहुल (67) और मुरली विजय (82) के बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 109) के बेहतरीन शतक के दम पर भारत ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक चार विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर 451 रनों के मुकाबले भारत अभी भी 148 रन पीछे है। पुजारा के साथ करुण नायर 13 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।
भारत ने तीसरे दिन के पहले सत्र में मुरली का विकेट गंवाया। दूसरे सत्र में मेजबानों ने अंजिक्य रहाणे (14) और विराट कोहली (6) के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट गंवाए जिससे एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही भारत को थोड़ा झटका जरूर लगा।
भोजनकाल तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे। दूसरे सत्र में मेजबानों ने 110 रन जोड़े।