भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच (India vs Australia 2nd Test) में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पुजारा के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट मैच हो। भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले वह 13वें क्रिकेटर बन जाएंगे। पुजारा ने भारत के लिए खेले गए 99 टेस्ट मैच की 169 पारियों में 44.15 की औसत से 169 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं।
91 साल में नहीं हुआ ऐसा
पुजारा अगर इस मुकाबले में शतक जड़ लेते हैं तो वह भारत के लिए 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। भारतीय क्रिकेट के 90 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है। भारत के लिए अपने 100वें टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है, जिन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 रन की पारी खेली थी।
