इस बड़े दिग्गज का ऐलान, टेस्ट में विराट कोहली के जितना ही अहम बल्लेबाज हैं पुजारा
26 दिसंबर। तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने हाथ दिखाए। स्कोरकार्ड इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने...
26 दिसंबर। तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने हाथ दिखाए। स्कोरकार्ड
इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 89 ओवरों में दो विकेट खोकर 215 रन बनाए। बुधवार को दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 66 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Trending
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा जबरदस्त फॉर्म में हैं। अबतक पुजारा ने 3 दफा 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने में सफल रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक जमा दिया है। पुजारा के परफॉर्में को देखकर भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे इरफान पठान काफी खुश हो गए हैं।
इरफान पठान ने ट्विट कर पुजारा को कोहली के जैसा बल्लेबाज करार दिया है और ये भी कहा कि वर्तमान में कोहली जितने अहम भारत के लिए हैं उतने ही महत्वपूर्व पुजारा भी भारत के लिए हैं।
पुजारा को कई दफा नई गेंद के सामने बल्लेबाजी करनी होती है और उसके बाद मैदान पर रूककर गेंद को पुराना कर देते हैं। जिसके कारण आने वाले बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।
This guy @cheteshwar1 is as important as @imVkohli in test cricket for team India. Keep scoring runs and Most importantly eats up the new ball by playing many delivers up front which makes it easier for the batsmen coming in #AUSvIND
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 26, 2018