ओवल टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक का एक मज़ेदार और हैरान कर देने वाला अंदाज़ कैमरे में कैद हो गया। मैच के बीच ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्होंने जो किया, उसे देख कमेंट्री बॉक्स में भी ठहाके गूंज उठे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी इस स्टाइल पर खूब मीम्स भी बना रहे हैं और चर्चा भी कर रहे हैं।
ओवल टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल से भी सबको चौंका दिया। दरअसल, जब वो अपनी धमाकेदार शतकीय पारी के बीच ड्रिंक्स ब्रेक ले रहे थे, तो उन्होंने अपने मुंह से चबाई हुई च्युइंग गम निकाली और उसे सीधे अपने कान के पीछे चिपका दी।
रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग कमेंट्री बॉक्स से यह सब देख रहे थे और खुद को हँसी से रोक नहीं पाए। शास्त्री बोले, “ये उसका ईयरिंग नहीं है, ये उसकी च्युइंग गम है।” पोंटिंग भी बोले, “पहली बार देखा है ऐसा। शायद उसके पास और भी गम पड़े हैं दिन भर के लिए।” शास्त्री ने फिर कहा, “उसने पानी पी लिया है और लो च्युइंग गम फिर से मुंह में! वापस चबाने का टाइम आ गया।”