आईपीएल 2022 में टूर्नामेंट की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टाइटंस पॉइंट्स टेबल पर पांच जीत के साथ पहले पायदान पर विराजमान है। टूर्नामेंट में गुजरात का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होना है, जिसके लिए टीम के खिलाड़ी कमर कसते और नेट्स में पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा भी वीडियो सामने आया है जिसमें GT के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल बॉलिंग करने नज़र आ रहे हैं।
22 साल के शुभमन गिल अपनी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन केकेआर से होने वाली भिड़त से पहले वह गेंदबाज़ी में हाथ अज़माते नज़र आ रहे हैं। दरअसल गुजरात टाइटंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शुभमन गिल का एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह वेस्टइंडीज टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ सुनील नरेन का बॉलिंग एक्शन कॉपी करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सामने आते ही अब फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय रखनी शुरू कर दी है और इसी बीच एक के बाद एक कई मज़ेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं।
शुभमन गिल के इस वीडियो पर एक यूजर ने इस बल्लेबाज़ को सस्ता नरेन बताया है, तो वहीं दूसरे यूजर ने गिल के वीडियो पर 'चाइना वर्जन नरेन' लिखते हुए कमेंट किया है। इसी बीच एक यूजर का कमेंट देखने को मिला, जिसने लिखा 'नरेन बी लाइक: ये मैं कर लेता हूं आप ड्रीम11 पर टीम बना लो।'

