10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत के लिए शानदार परफॉर्मेंस करने वाले चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कप्तान विराट कोहली के बारे में एक खास बयान दिया है। कुलदीप यादव ने कोहली का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि विराट कोहली ने उनपर जो भरोसा जताया है वो असाधारण है। कुलदीप यादव ने कहा कि कोहली ने उनको काफी सपोर्ट किया है। ”क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव भारत के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। आपको बता दें कि कुलदीप यादव भारत के लिए लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते आए हैं और उन्हें कप्तान कोहली का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले कुलदीप यादव ने कहा कि जिस तरह से वेस्टइंडीज में कोहली भाई ने उनको गेंदबाजी के दौरान सपोर्ट किया वो कमाल का रहा था। कुलदीप का कहना है कि यदि कप्तान आप पर विश्वास दिखाए तो आपके अंदर आत्मविश्वास काफी आता है और आप हर समय टीम के लिए अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहते हैं।